क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। 20 मई 2024 युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी प्रमोद चन्द्र पाण्डेय ने बताया कि जनपद के समस्त विकास खण्ड़ों से पी0आर0डी0 स्वयंसेवको के कक्षा-10 वीं एवं कक्षा-12 वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं को युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, हरिद्वार द्वारा सम्मानित किया गया, उन्होंने पी0आर0डी0 जवानो के बच्चो को अच्छे अंक से उत्तीर्ण होने पर बधाई दी, उत्तराखण्ड़ बोर्ड में जनपद हरिद्वार के 10वीं एवं 12वीं में सभी प्रथम क्षेणी आए छात्र छात्राओं और उनके अभिभावकों के साथ आमंत्रित कर युवा कल्याण कार्यालय रोशनाबाद में समारोह आयोजित कर विभाग की ओर से समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती पूनम मिश्रा क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी बहादराबाद, द्वारा किया गया।