क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। मनसा देवी मंदिर के पास सीढ़ियों के समीप तीन दिन पहले गहरी खाई में मिला शव मधुबनी बिहार की महिला पूजा मिश्रा का बताया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है महिला की गला दबाकर हत्या की गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपित की तलाश शुरू कर दी है। छानबीन के दौरान एक मोबाइल नंबर का पता चलने पर पुलिस ने उससे संपर्क किया और महिला का फ़ोटो व्हाट्सएप पर भेजा जिसमें पता चला कि वह नंबर महिला के पति का हैं जिसमें उसने बताया कि महिला 2 वर्ष पहले घर से भाग गई थी। एसपी सिटी के आदेश पर उपनिरीक्षक निशा सिंह ने अज्ञात के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज किया है।