क्राईम स्टोरी न्यूज़। सप्तऋषि चौकी क्षेत्र के देव गंगा फैमिली रेस्टोरेंट में खाने के आर्डर को लेकर हुए विवाद में गाजियाबाद के दो यात्रियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। दोनों युवकों ने जिला अस्पताल पहुंचकर अपना इलाज कराया जहां एक युवक के गम्भीर चोटे आई जिससे उसके 14 टांके लगाए गए हैं। रेस्टोरेंट संचालक व उसके कर्मचारियों के खिलाफ हत्या के प्रयास मामले में प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार देर रात गाजियाबाद के गुरु नानकपुरा मोदी नगर निवासी हितेश कुमार दोस्त अंकित के साथ गंगा स्नान के लिए पहुंचे थे। वे सप्तऋषि चौकी क्षेत्र के होटल वेदांतम में ठहरे थे। शुक्रवार देर रात होटल से निकलकर देव गंगा फैमिली रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे थे। जहा उनका विवाद हुआ।