क्राईम स्टोरी न्यूज़ लक्सर/हरिद्वार  सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गाँव की ओर कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जनपद के दूरस्थ क्षेत्र राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय महेश्वरी में बहुददेशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्रवासियों द्वारा कुल 36 समस्याएं एवं मांग दर्ज कराई गई, जिसमें से 7 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा अन्य समस्याओं को सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को हस्तगत करते हुए शीघ्रता से समाधान करने के निर्देश दिए। एसडीएम तहसील स्तर पर ही समस्या समाधान करें मुख्यालय ना आना पड़े। प्रमुख समस्याओं में पेयजल, चकबंदी, अतिक्रमण, विद्युत, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि से सम्बंधित थीं। शिविर में अनुपस्थित रहने पर अधिशासी अभियंता विद्युत, जिला आबकारी अधिकारी, चकबंदी अधिकारी का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण के निर्देश दिए। प्रमुख समस्याओं में गाँव के कुछ व्यक्तियों ने अवैध शराब बिक्री और चोरी की बढ़ती घटनाओं के बारे में बताया जिस पर जिलाधिकारी ने सख़्ती से कार्यवाही करने के सब इंस्पेक्टर को निर्देश दिए। गाँव वासियों ने शिकायत की कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्य सही से नहीं हुए हैं, पानी खराब आता है । इस पर उन्होंने जल जीवन मिशन कार्य की जाँच कर, जाँच रिपोर्ट प्राथमिकता से उपलब्ध कराने के निर्देश अधिशासी अभियंता जल संस्थान को दिए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!