क्राईम स्टोरी न्यूज़ विकासनगर। कालसी विकासखंड के अंतर्गत धनपऊ गांव की स्वाणी छानी में दो पशुपालकों के बकरवाड़े पर गुलदार ने हमला बोल दिया। गुलदार ने पशुपालकों की पच्चीस बकरियों को मौत के घाट उतार दिया। जिससे पशुपालकों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। पशुपालकों ने वन विभाग से मुआवजा देने की मांग की है। ग्राम धनपऊ निवासी बबलू व दिगपाल सिंह खेती किसानी के साथ-साथ बकरी पालन का काम करते हैं। गांव की स्वाणी छानी में बकरियां बकरवाडे में बंद कर दोनों अपने घर आ गये थे। रात में गुलदार ने बकरवाड़े पर हमला बोल दिया और उनकी पच्चीस बकरियों को एक एक कर मार डाला। दोनों पशुपालकों ने कहा कि बकरी पालन उनका रोजगार का मुख्य जरिया था। जिससे वे अपनी रोजी रोटी कमाते हैं। लेकिन बकरियों के मारे जाने से उनके सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। दोनों पशु पालकों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है