क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। थाना प्रभारी राजीव रौथान के नेतृत्व में पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र के मड़ावर, सिसौना गांव में सत्यापन अभियान चलाया। औचक सत्यापन अभियान को देख बाहरी प्रदेशों से आकर रह रहे लोगों में खलबली मच गई । इस दौरान करीब 35 लोग अवैध रूप से रहते पाए गए जिनके खिलाफ 83 पुलिस एक्ट के तहत चालन कार्यवाही की गई। साथ ही 5 लोगों से 2500 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। थाना प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि पुलिस आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बाहरी प्रदेशों से आए लोगों का सत्यापन कर रही हैं। अवैध रूप से रह रहे लोगो के खिलाफ़ कार्यवाही की जा रही हैं।