क्राईम स्टोरी न्यूज़ विकासनगर। बाजार के पॉश एरिया में स्थित एक होटल के कमरे से ग्राहक का फोन और बैग चोरी हो गया है। ग्राहक ने विकासनगर बाजार चौकी में तहरीर दी है। रतन, निवासी उत्तरकाशी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बाजार स्थित संदीप होटल में उसने किराये पर कमरा लिया था। सोमवार सुबह को जब वह बाथरूम में नहाने गया तो उसका मोबाइल फोन और बैग गायब मिला। होटल के मालिक संदीप जैन ने बताया कि ग्राहक दरवाजा खुला छोड़कर बाथरूम में गया था। यह ग्राहक की लापरवाही थी। चौकी प्रभारी विवेक भंडारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।