क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। नगर पालिका मंगलौर की बोर्ड बैठक में इस बार भी प्रस्ताव पास नहीं हो पाए। अधिकतर सभासदों के निशाने पर पालिका अध्यक्ष रहे। सभासदों के हंगामे के चलते बोर्ड बैठक बिना प्रस्ताव पास हुए ही खत्म हो गई। करीब दस दिन पहले हुई बोर्ड बैठक में भी कोई प्रस्ताव पास नहीं हो पाया था। सोमवार को पालिका अध्यक्ष हाजी दिलशाद अली की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक हुई। इसमें बसपा विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी के साथ ही करीब 19 सभासदों ने भाग लिया। बोर्ड बैठक शुरू होते ही सभासद नरेंद्र शर्मा ने पालिका अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने शुरू कर दिए। उनका आरोप था कि अनियमितताओं की जांच चल रही है। जांच पूरी होने तक बोर्ड बैठक बुलाने का कोई औचित्य नहीं है। सभासद मोहम्मद शफी ने भी पालिकाध्यक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर बोर्ड भंग करने के साथ ही पालिका अध्यक्ष की पावर सीज करने की भी मांग की है।