क्राईम स्टोरी न्यूज़। भगवानपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत बुग्गावाला थाना के बंजारेवाला गांव में चौराहे पर महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना को लेकर विवाद की स्थिति पैदा हो गई थी जिसमें कुछ ग्रामीण मूर्ति स्थापना को लेकर आपत्ती जता रहे थे। इस दौरान ठाकुर बिरादरी के लोगो में रोष उत्पन्न हो गया।वही क्षेत्र के कुछ मोज़िज लोगों द्वारा ग्राम प्रधान पति सहित समस्त ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की बैठक कर समस्या का हल निकालते हुए पंचायत ने सर्व समाज के लोगों के साथ मिलकर शांति पूर्वक रूप से फैसला किया कि विवादित ग्राम पंचायत की भूमि पर सब धर्मों का सम्मान करते हुए एक तरफ महाराणा प्रताप की मूर्ति की स्थापना की जाएगी तथा दूसरी तरफ एक सार्वजनिक हॉल का निर्माण किया जाएगा जिसका लाभ सभी वर्गों के लोगों को मिलेगा। क्षेत्र के मोअजिज लोगों तथा पंचायत के निर्णय को सभी ने स्वीकार किया और गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपील की। मामले की मध्यस्थता कर रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य राव फसाहत अली ने दोनों पक्षों को बैठाकर ग्राम प्रधान पति की मौजूदगी में मूर्ति स्थापना विवाद का निस्तारण कराया गया। ग्राम प्रधान पति मुकेश सैनी ने बताया कि हमने सभी धर्मों का सम्मान करते हुए निर्णय लिया है कि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना भी की जाएगी व सार्वजनिक हॉल का निर्माण भी कराया जायेगा जिससे गांव के समस्त जाति के लोगों को लाभ मिलेगा। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाने के लिए क्षेत्रीय पुलिस भी मौजूद रही।