हरदोई। लोनार थाना क्षेत्र के कस्बा 52 निवासी 22 वर्षीय एक युवक की जहरीला पदार्थ खाने से  मौत हो गई। वह अपनी मर्जी से शादी को लेकर अड़ा था। जिसको लेकर उसके पिता ने डांट दिया, नाराज़ होकर युवक ने ज़हर खा लिया। जिसे परिजनों ने आनन -फानन में बावन सीएचसी में भर्ती कराया। जहां गंभीर अवस्था में डॉक्टरों नेयुवक के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, वहीं उसकी मौत हो गई। बताया गया कि लोनार थाना क्षेत्र के कस्बा बावन के मोहल्ला सैय्यदवाड़ा निवासी रईस खां के चार बेटे थे। उसका 22 वर्षीय पुत्र गुलज़ार दिल्ली और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में काम करता था। दो भाई उससे बड़े और एक छोटा है। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक गुलज़ार रिश्तेदारी में ही अपनी मर्जी से शादी करना चाहता था। जबकि उसके पिता रईस खां उसके खिलाफ थे। शनिवार को गुलज़ार ने बैठे-बैठे शादी की बात छेड़ दी, जिस पर रईस खां ने फटकार दिया, बस इसी बात से नाराज़ गुलज़ार ने जहर खा लिया। उसकी हालत बिगडऩे पर पहले सीएचसी ले जाया गया। जहां से मेडिकल कालेज के लिए रिफर किया गया। वहां उसकी मौत हो गई। इसका पता होते ही बावन पुलिस चौकी प्रभारी व्यास यादव ने युवक के घर पहुंच कर आस-पड़ोसियों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले में जांच की जा रही है, तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!