क्राईम स्टोरी न्यूज़ गोण्डा। नगर कोतवाली क्षेत्र के महाराजा अग्रसेन चौराहे के पास स्थित एक तालाब में परिवारिक कलह के चलते एक युवक ने कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया। आस पास के लोगो और पुलिस ने उसे बचा लिया। नगर कोतवाली क्षेत्र के बडगांव निवासी आशिब परिवारिक कलह को लेकर तालाब में कूद गया। कूदते समय स्थानीय लोगो ने इसको देख लिया। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर नगर कोतवाल राकेश सिंह पहुंचे युवक को अस्थानिये लोगों की मदद से तालाब से बाहर निकलवाया और उसे इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजवाया।