क्राईम स्टोरी न्यूज़। नेपाल में काठमांडू से पोखरा जा रही पर्यटकों से भरी बस शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे तनुहान जिले में अनियंंत्रित होकर गहरी नदी मे जा गिरी। गोरखपुर यूपी के केसरवानी ट्रैवेल्स से बुक कराई गई बस में महाराष्ट्र्र के 42 पर्यटक सवार थे। सभी यात्रियों के नदी में बहने की सूचना है। अब तक 14 शव बरामद हो चुके हैं।