क्राइम स्टोरी न्यूज़ । कानपुर गंगा में नहाते समय 6 डूबे, 1 युवक की मौत,4 किशोरियां समेत 1 लापता,पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी कमिश्नर,आईजी,डीएम,एसपी आउटर मौके पर घटना का जायजा लेने पहुंचे । शहर के बिल्हौर में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ है। अरौल की कोठी घाट पर गंगा मे नहाते समय 6 लोग डूब गए। इसमें एक युवक की मौत हो गई है। जबकि एक युवक और चार किशोरियां गंगा में लापता हैं। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया हुआ है। गंगा में सभी की तलाश की जा रही है।