क्राइम स्टोरी न्यूज़। जिला पंचायत सिरचंदी सीट पर बसपा प्रत्याशी हाहिफा नाज़के के लिए हाजी रिजवान ने चानचक, मोहितपुर,सिकंदरपुर भैंसवाल में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ डोर टू डोर जाकर वोट मांगे। हाजी रिजवान को क्षेत्र में सभी समुदाय के लोगों का समर्थन मिल रहा है और उन्हें आश्वासन दिया जा रहा है कि जिला पंचायत सीट पर आपकी जीत पक्की है। हाजी रिजवान जिला पंचायत सीट क्षेत्र सिरचंदी में हर घर पर दस्तक दे रहे हैं और बसपा प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे हैं। हाजी रिजवान के काफिले को देख क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। विपक्षी खेमा में हाजी रिजवान के काफिले को देख खलबली मचनी शुरू हो गई है सभी विपक्षी दल एक दूसरे के वोट बैंक पर सेंधमारी करने में जुट गए हैं। वही हाजी रिजवान एक मजबूत प्रत्याशी बनकर विपक्षियों के सामने डटे हुए हैं। और वह क्षेत्र में मजबूती के साथ चुनावी मैदान में हैं। हाजी रिजवान को क्षेत्र में बैठके कर समर्थन दिया जा रहा है और उन्हें आश्वासन भी दिया जा रहा है कि जिला पंचायत सीट पर आपको ही वोट दिया जाएगा और आपको जीत दिलाई जाएगी।