क्राइम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। त्रिस्तरीय चुनाव में मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है पंचायतों में चुनाव रोमांचक होने लगा है बात की जाए सिकंदरपुर भैंसवाल ग्राम पंचायत की तो वहां पर राव नाजिम वह राव राशिद नंबरदार और मौलाना अब्बास साबरी प्रधान पद के प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं तीनों खेमें अपनी अपनी वोट जुटाने के लिए जोड़-तोड़ की राजनीति करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं वहीं राव नाजिम मजबूती के साथ चुनावी मैदान में हैं राव नाजिम को सिकंदरपुर भैंसवाल,चानचक और दौड़बसी में सर्व समाज का समर्थन मिल रहा है। सिकंदरपुर भैंसवाल ग्राम पंचायत में प्रधान पद को लेकर अब परिवार के लोगों ने भी चुनावी मोर्चा संभाल लिया है राव खुशनूद ने अपने भतीजे राव नाजिम के लिए डोर टू डोर लोगों से संपर्क कर वोट मांगे, वही राव आस्कर ने भी नाजिम को समर्थन देते हुए उन्हें जीत दिलाने का आश्वासन दिया हैं।