क्राइम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। ग्राम पंचायत सिकंदरपुर भेंसवाल में बसपा प्रत्याशी आफिफा नाज को सिकंदरपुर में हरिजन समाज के लोगों ने पूर्ण समर्थन व उनके साथ रहने का वादा किया है। हरिजन बस्ती में हुई बैठक में सैकड़ों लोगों की तादाद देख हाजी रिज़वान गदगद हुए हाजी रिज़वान ने अपने समर्थकों को गले लगाया और कहा कि में चौबीसों घंटे आपके साथ खड़ा हूं आपको किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दूंगा है। और कहा में आपको विश्वास दिलाता हूं की सभी के साथ मिलकर चलूंगा। बैठक में उपस्थित हरिजन समाज के लोगों का तांता देख हाजी रिज़वान गदगद हो गए। बैठक में हाजी रिज़वान जिन्दाबाद के नारे भी लगाए गए।