क्राइम स्टोरी न्यूज़ अमृतसर। अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने एक एयरलाइन कंपनी के 2 कर्मचारियों को 50 लाख रुपए के सोने सहित रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए कर्मचारियों से कस्टम विभाग केे अधिकारियों द्वारा पूछताछ जारी हैं। मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर एयरपोर्ट पर दुबई और अन्य देशों से आने वाली इंटरनेशनल फ्लाइटों में यह कर्मचारी जहाज की साफ-सफाई करने की आड़ में अंदर चले जाते थे। जहाज की सफाई करने के बहाने उक्त कर्मचारियों को सोने सहित गिरफ्तार किया गया। विभागीय टीम मामले की जांच में जुटी है और गिरोह में शामिल अन्य साथियों की तलाश कर रही है।