लुधियाना। शहर में जी.एस.टी. विभाग ने एक ड्राई फ्रूट के होलसेल व्यापारी व एक करियाना स्टोर में रेड की है। बताया जा रहा है गोकुल रोड स्थित एक होलसेल फ्रूट व्यापारी भगवती ट्रेडर्स पर जी.एस.टी. विभाग ने दबिश दी है। उक्त ट्रेडर्स पूरे पंजाब में फेमस है। बताया जा रहा है कि उक्त फर्म पर लगभग एक घंटे तक कार्रवाई चलती रही। जी.एस.टी. विभाग द्वारा उक्त व्यापारी से कई तरह के दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया है तथा जांच की जा रही है। वहीं साबुन बाजार में स्थित सोहन लाल कस्तूरी की एक करियाना स्टोर सेठी दी हट्टी पर भी जी.एस.टी. के अधिकारियों ने छापेमारी की है। फिलहाल जांच चल रही है। यदि दोनों ट्रेडरों के दस्तावेजों में कोई खामियां पाई जाती हैं, तो विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जा सकती है।