क्राइम स्टोरी न्यूज़ लखनऊ। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला प्रदेश के चिंहित 25 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रत्येक माह के द्वितीय सोमवार को आयोजित किया जा रहा है। आगामी 10 अक्टूबर, 2022 को जनपद आगरा, लखनऊ, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बरेली, बस्ती, कानपुर देहात, बुलन्दशहर, चित्रकूट, नोएडा, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गोण्डा, गोरखपुर, हरदोई, जौनपुर, झॉसी, कानपुर नगर, वाराणसी, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज एवं सहारनपुर जनपदों में आयोजित किया जायेगा। विशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला के संबंध में समस्त संयुक्त निदेशक, समस्त सहायक निदेशक, संबंधित संयुक्त आयुक्त उद्योग संबंधित उपायुक्त उद्योग संबंधित प्रधानाचार्य आइटीआई संबंधित जिला रोजगार सहायक अधिकारी तथा संबंधित सहायक श्रमायुक्त को निर्देश जारी किये हैं।