क्राइम स्टोरी न्यूज़ सहारनपुर। मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्थानीय प्राधिकारी एमएलसी चुनाव में नाम वापसी के दिन किसी भी प्रत्याशी द्वारा अपना नामांकन वापस नहीं लिया गया। एमएलसी सीट पर भाजपा, सपा व तीन निर्दलीय प्रत्याशी समेत कुल पांच प्रत्याशी मैदान में डटे हैं।
रिटर्निंग आफिसर मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र अखिलेश सिंह ने बताया कि गुरुवार को नामांकन पत्रों की वापसी का दिन था। गुरुवार की शाम तीन बजे तक कोई भी प्रत्याशी नाम वापस लेने नहीं पहुंचा। चुनाव में कुल पांच प्रत्याशी मैदान में डटे हैं। इनमें भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी वंदना वर्मा निवासी ग्राम व पोस्ट कुतुबपुर तहसील जानसठ जिला मुजफ्फरनगर, समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मोहम्मद आरिफ ग्राम जौला पश्चिमी डाकखास तहसील बुढाना जिला मुजफ्फरनगर, निर्दलीय प्रत्याशी सुशील कुमार 117-रामलीला टीला मुजफ्फरनगर, प्रमोद आर्य ग्राम व पोस्ट कैलावडा कलां जिला मुजफ्फरनगर एवं मोहम्मद जाहिद ग्राम सोंटा रसूलपुर डाक खास तहसील व जिला शामली मैदान में हैं।