क्राईम स्टोरी न्यूज़ भगवानपुर। एसपी देहात ने आज थाना भगवानपुर का निरीक्षण किया। एस पी ने निरीक्षण के दौरान सभी चीजों को सही पाया इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व थाना अध्यक्ष सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। निरीक्षण करने आए एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि यह हमारा एक पुलिस का रूटीन वर्क है जिसमें हम सभी थानों का एसपी रैंक पर निरीक्षण किया जाता है तो आज में भगवानपुर थाने पहुंचा हूं यहां पर मौजूद इंस्पेक्टर ने सभी अच्छी व्यवस्था दिखाइ नई बिल्डिंग का भी मैने निरीक्षण किया है सभी चीज सही पाई है बाकी रिकॉर्ड को चेक किया जा रहा है दरोगाओं का परफॉर्मेंस भी चेक किया जाएगा। और कहा क्या चीज पेंडिंग है वह सब देखते हुए अब तक तो जो दिखाया
है सभी ओके पाया गया है निरीक्षण का मतलब जो कमियां होती है उन पर हम डायरेक्शन देते हैं और जो अच्छे काम होते हैं उन पर शाबाशी भी देते हैं । एस पी ने निरीक्षण के दौरान मालखाना का भी निरीक्षण किया और मालखाने में रखें सामान पर चर्चा की। और निरीक्षण के दौरान सभी स्टाफ को अच्छे कार्य करने और ईमानदारी से अपने अपने क्षेत्र में कार्य करने को कहा।
