क्राईम स्टोरी न्यूज़ देहरादून। देहरादून की डोईवाला विधानसभा का सतेली गांव पलायन के कारण लगभग खाली हो चुका है लेकिन यहां मतदाताओं की संख्या में तेज़ी से वृद्धि हो रही है। इस गांव में वर्तमान में केवल दो परिवार रहते हैं लेकिन मतदाताओं की संख्या 122 हो गई है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इस मामले की जांच की मांग की है। जिलाधिकारी ने जांच के निर्देश दिए हैं। मामला डोईवाला का है जहां पर डोईवाला विधानसभा व तहसील डोईवाला का सबसे दुरुस्त गांव सतेली जहां पलायन के चलते केवल दो परिवार ही वर्तमान में यहां निवास कर रहे हैं। इसके बावजूद खास बात यह है कि यहां मतदाताओं की संख्या पिछले ग्राम पंचायत चुनाव से भी अधिक हो गई है। सवाल यह है कि जिस नाहीकला पंचायत के सतेली गांव में दो परिवार निवास कर रहे हो वहां 122 मतदाता कैसे हो गए। इसको लेकर रायपुर प्रखंड की ग्राम पंचायत नाहीकला के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेज इसकी जांच कराने की मांग की है। और लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं जिलाधिकारी ने जांच के निर्देश आला अधिकारियों को दिए दे दिए हैं। अब देखना यह होगा कि क्या लापरवाह कर्मचारियों पर गाज गिरेगी या फ़िर मामले की गुत्थी सुलझ पाएंगी।