गोदाम स्वामी ने अटेरो कंपनी पर जबरदस्ती स्क्रैप उठाने का लगाया आरोप,कोर्ट में विचाराधीन है मामला,कंपनी के पांच लोगों पर पूर्व में भी हुआ था मुकदमा दर्ज। दरअसल मामला भगवानपुर का है जहां पर भगवानपुर के रायपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कोर्ट में विचाराधीन किराए के गोदाम में रखे स्क्रैप को रिसाइक्लिंग करने वाली कंपनी ने कानून के नियमों का उल्लंघन कर स्क्रैप को गाड़ियों में लोडिंग करने का सिलसिला जारी कर दिया है। जानकारी के अनुसार स्क्रैप को रिसाइक्लिंग करने वाली एक कंपनी ने स्क्रैप को स्टॉक करने के लिए रायपुर स्थित एक गोदाम किराए पर लिए हुए था। जिसमें कुछ महीने पहले संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग लग गई थी। जिसमें गोदाम स्वामी का भी भारी नुकसान हुआ था
और स्क्रैप में आग लगने पर सवाल खड़े हो गए थे। सूत्रों की माने तो रिसाइक्लिंग करने वाली कंपनी ने इंश्योरेंस कंपनी से क्लेम लेने के लिए गोदाम में आग लगाने का षड्यंत्र रचा था। गोदाम स्वामी श्रवण कुमार का कहना है कि रिसाइक्लिंग करने वाली कंपनी ने कोर्ट में विचाराधीन मामले को नज़र अंदाज कर जबरदस्ती से मेरे गोदाम से स्क्रैप उठाना शुरु कर दिया है जिसमें प्रतिबंधित मिथाइल एल्कोहल
केमिकल के ड्रम भी लोडिंग कराए जा रहे हैं। ओर वह अपनी लेवर से तानाशाही के दम पर ट्रैकों में स्क्रैप लोडिंग कर रहे हैं। गोदाम स्वामी ने यह भी बताया कि कंपनी में अधिकतम कार्य अनलीगल किये जाते हैं। कंपनी मानक के अनुसार अपने कार्य नहीं कर रही है। और कंपनी में धरातल पर स्क्रैप का कार्य जोरों शोरों से किया जा रहा है। गोदाम स्वामी श्रवण कुमार ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी इस मामले की शिकायत दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
