क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह और एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने आगामी चार धाम यात्रा को लेकर बैरागी कैंप चमगादड़ टापू और ऋषिकुल मैदान का निरीक्षण किया, उन्होंने निरीक्षण के दौरान कहा कि आने वाली चार धाम यात्रा को देखते हुए यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो उसी को लेकर ये व्यवस्थाएं की जा रही हैं, उसी क्रम में आज आला अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है, उन्होंने सबसे पहले बैरागी कैंप का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि बैरागी कैंप , चमगादड़ टापू और ऋषिकुल मैदान में चार धाम यात्रा के पंजीकरण और यात्री हॉल्ट कैंप के संबंध में पी डब्ल्यू डी, विद्युत विभाग और नगर निगम के अधिकारियों को समुचित व्यवस्था हेतु निर्देश दिए , जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कहा कि साफ सफाई ,पेय जल और विद्युत व्यवस्था निर्बाध रहे और चार धाम यात्रा हेतु आने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए, जिलाधिकारी और एसएसपी ने अधिकारियों को मिलजुलकर निरन्तर मीटिंग कर व्यवस्थाओं को जल्द पूरा करे जिलाधिकारी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि ऋषिकुल मैदान में हमारे 20 रजिस्ट्रेशन काउंटर भी खोले जायेगे और बाकी सारी व्यवस्थाएं भी होनी है इसके अलावा होल्डिंग एरिया भी बनाए जा रहे हैं जिसके तहत नारसन बॉर्डर, चमगादड़ टापू, बैरागी कैंप ओर ऋषिकुल मैदान मैं होल्डिंग एरिया बना है जो भी यात्री आ रहे हैं अगर किसी वजह से अपार भीड़ बढ़ती है तो लोगों को कुछ समय के लिए रोकना पड़ता है इसकी भी व्यवस्था की जा रही है यात्रियों को बैठने, लेटने की व्यवस्था भी कराई जा रही है, सभी विभागीय अधिकारी साथ में है उनको निर्देश दिए गए हैं समय से सारी व्यवस्थाएं पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन ऑफलाइन का जो कोटा है वह चालीस ओर साठ का है, ऋषिकुल में रजिस्ट्रेशन के अलावा पीने के पानी बैठने लेटने शौचालय गाड़ियां खड़ी करने की व्यवस्था रहेगी यह सारी व्यवस्था यहां पर ही की जाएगी तभी यात्री यहां पर कुछ दिन रुक सकेगा। इस दौरान एचआरडीए सचिव मनीष कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, एसपी सिटी पंकज गैरोला,एसपी यातायात जितेंद्र मेहरा, पीडब्लूडी ईई दीपक कुमार, ईई विद्युत दीपक सैनी, एसएनए रविंद्र दयाल ,आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत आदि पुलिस ओर प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!