क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। भगवानपुर थाना क्षेत्र के तेज्जुपुर, चुड़ियाला के समीप शनिदेव मंदिर के पास रातों-रात आम के बगीचे पर आरिया चलाकर कुछ पेड़ धराशाई कर दिए गए और कुछ को काटकर रातों-रात गबन कर दिया गया जिसमें फॉरेस्ट के कुछ कर्मियों की मिली भगत भी बताई जा रही है मामला मीडिया के संज्ञान में आया तो क्षेत्रीय उद्यान अधिकारी फोन उठाने से भी कतराते नजर आए
दरअसल मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के तेज्जुपुर,चुड़ियाला के समीप शनि देव मंदिर के पास का है जहां पर हरे भरे आम के पेड़ों पर ठेकेदारो ने फॉरेस्ट के कुछ कर्मियों को चंद पैसों का लालच देकर पेड़ो पर रातों-रात आरिया चला दी जानकारी के अनुसार मौके से सात पेड़ों को काटकर उनकी जड़ भी निकाल दी गई और कुछ पेड़ो की हार्ड लॉपिंग ली गई है जिससे उन्हें ठिकाने लगाया जा सके, जैसे ही पेड़ों को काटे जाने की सूचना मीडिया को लगी तो उन्होंने इसकी जानकारी इकबालपुर उद्यान विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी को देने के लिए फ़ोन किया लेकिन अधिकारी ने फ़ोन तक उठाना उचित नहीं समझा, वहीं सूत्रों की माने तो फॉरेस्ट के कुछ कर्मचारी और पेड़ माफियाओं के बीच पेड़ों को काटे जाने को लेकर समझौता किया जा रहा है। जिसकी मीटिंग चूड़ियांला में एक ठेकेदार के निजी आवास पर फॉरेस्ट कर्मियों और ठेकेदारों के बीच की गई। मीडिया द्वारा मामले की जानकारी उद्यान विभाग के उच्च अधिकारी तेजपाल सिंह को दे दी गई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में क्षेत्रीय अधिकारी से तत्काल जांच पड़ताल कराकर आरोपियों के खिलाफ उचित
कार्यवाही की जाएगी। पेड़ों के मामले को लेकर फॉरेस्ट विभाग और उद्यान विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों पर सवाल उठने लगें हैं एक तरफ उद्यान विभाग कार्यवाही करने को तैयार तक नहीं हैं वही दूसरी ओर फॉरेस्ट के कुछ कर्मचारीयो और ठेकेदारों के बीच सेटिंग बिठाने का सिलसिला जारी है। आखिर पेड़ों को काटकर रातों-रात कहां किया गया गबन, अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक बाग स्वामी की जांच पड़ताल करने में क्या हो रहे फेल, क्या साठ गांठ के बीच सिमटेगा पेड़ पातन का मामला
