क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की जमीन पर कब्जा कर कारोबार कर रहे अतिक्रमणकारियों पर सोमवार को जमकर बुलडोजर चला। जिसमें 150 अस्थायी दुकानों को प्रशासन की मौजूदगी में तोड़ दिया गया है। साथ ही सामान को जब्त कर लिया गया है। प्रशासन की इस कड़ी कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ हैं। दो दिन और अभियान संचालित होगा। कलियर में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की काफी जमीन है। इस जमीन पर सैकड़ों अतिक्रमणकारियों ने स्थायी एवं अस्थायी रूप से अतिक्रमण कर लिया गया है। जिसे जल्द ही प्रशासन कब्जा मुक्त कराने में जुटा है।