क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। हरिद्वार स्थित श्री बालाजी ज्वेलर्स में दिनदहाड़े हुई पांच करोड़ रुपये की डकैती में बदमाशों को पकड़ने और घटना के राजफाश की कमान स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को सौंप दी गई है। अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) एपी अंशुमान ने निर्देश दिए हैं कि एसटीएफ हरिद्वार पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करे और घटना का शीघ्र पर्दाफाश करे। साथ ही ज्वालापुर कोतवाली की गश्त चीता व पुलिस पिकेट की लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को लेकर भी एडीजी सख्त हैं और एसपी सिटी हरिद्वार को इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। एडीजी ने कहा कि जांच में लापरवाही सामने आने पर संबंधित पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, बदमाशों की तलाश में पुलिस की पांच टीमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, हरियाणा व राजस्थान भेजी गई हैं, जबकि छह टीमें स्थानीय स्तर पर जॉच पड़ताल कर रही हैं। लेकिन अभी भी प्रशासन के हाथ खाली हैं।