क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार: मोटरसाइकिल चोर पुलिस से बचने के लिए मोटरसाइकिल जंगल में छिपाकर रखते थे। मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में कनखल पुलिस ने वाहन चोरों को पकड़ कर उनसे पूछताछ की तो यह राज सामने आया। चोरों ने पुलिस के डर से एक नहीं जंगल में छह मोटरसाइकिल छुपा कर रखी थी जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया हैं। कनखल पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से अलग-अलग स्थानों से चोरी की गयी सात मोटरसाइकिल बरामद की। बरामद मोटरसाइकिल में दो थाना कनखल में दर्ज बाइक चोरी के मुकदमों से संबंधित हैं, बाकी के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने अजीतपुर निवासी अनुज कुमार की ओर से दर्ज कराए बाइक चोरी के मामले की जांच पड़ताल के दौरान सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर यह सफलता हासिल की। पुलिस ने इस मामले में जियापोता जमालपुर रोड़ पर मोहसिन उर्फ हाथी पुत्र मोहब्बत, सावेज पुत्र मुर्तजिम निवासी गाड़ोवाली थाना पथरी व लक्की पुत्र अनिल निवासी ग्राम टटेरी अग्रवाल मंडी बागपत उत्तर प्रदेश को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। इनसे की गई पूछताछ में इन्होंने जंगल में छिपाकर रखी गयी छह अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई हैं। पुलिस टीम में थाना प्रभारी भावना कैंथोला, एसएसआई सुभाषचंद, एसआई चरण सिंह, एएसआई ललित मोहन , हेड कांस्टेबल शूरवीर, जसवीर, कुशलानंद, कांस्टेबल प्रलव व कुलदीप शामिल रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!