क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की मानसिंह।आज देश भर में गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। रुड़की के साकेत स्थित अग्रवाल धर्मशाला में मां की देन दुख निवारण रूहानी डेरा ट्रस्ट रजिस्टर्ड द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान रुड़की वाले संत बाबा एवं गुरु माता ने अनेको भजनों, प्रवचनों एवं सत्संग द्वारा गुरु महिमा को बताते हुए समस्त संगत एवं दूर दराज से आए सेवकों एवं भक्तजनों का सही पथ प्रदर्शन करते हुए उन्हें लाभान्वित हुए आनंदित किया। गुरु पूर्णिमा का सही अर्थ एवं महत्व बताते हुए रुड़की वाले संत बाबा ने बताया कि गुरु ही अपने शिष्यों को अंधकार से निकालकर प्रकाश की ओर ले जाता है, अर्थात अज्ञान रूपी अंधकार से निकालकर ज्ञान रूपी प्रकाश की ओर ले जाता है। संत बाबा ने मनुष्य को सदैव सत्याग्रह पर चलने, विनम्र व सहनशील बनने, नाम जप, जनकल्याण, परोपकार, भक्ति, त्याग का उपदेश देते हुए भक्तों को सही मार्ग पर चलने का निर्देश दिया। संत बाबा रुड़की वालों के द्वारा निर्धन कन्याओं का विवाह, भ्रूण हत्या की रोकथाम, बीमा एवं असहाय लोगों की सहायता करने तथा समाज में फैली अनेकों कुरीतियों को दूर करने के लिए अनेकों प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान विधायक प्रदीप बत्रा, गजे सिंह चौधरी, मगन सिंह, डॉक्टर कुलबीर सिंह, सतीश गोस्वामी, कुलदीप त्यागी, राजीव गुप्ता, सनी सचदेवा, डॉक्टर शिवांश सचदेवा, तुषार सैनी, चौधरी अनिल, संजय, पवन सिंह सिरोही, पंकज सिंघल, मुकेश अग्रवाल, श्रीपाल शर्मा, ऋषभ जैन, बड़ी देवाजी, नैनी देवा जी, डिंपी लखानी, राजकुमार शर्मा, रचना गुप्ता, सुषमा, प्रतिमा, नीलम आदि मौजूद रहे।