क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। 22 जुलाई को सावन के पहले सोमवार से एक सप्ताह पूर्व से धर्मनगरी में कांवड़ यात्रियों का आना आरंभ हो गया था। हरकी पैड़ी मुख्य कांवड़ मेला बाजार पंतद्वीप बस अड्डा रेलवे स्टेशन समेत शहर के अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कांवड़ यात्रियों की चौपालें सजी हैं। अब तक करीब 27 लाख 40 हजार से अधिक कांवड़ यात्री हरिद्वार से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो चुके हैं।