क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की मानसिंह। कावड़ मेला श्रावण मास 22 जुलाई 2024 से शुरू होने जा रहा है। कांवड़ मेले के दौरान शिवभक्तों को रूट और पार्किंग की जानकारी से अपडेट रखने के लिए तकनीक का सहारा लिया जाएगा। इस बार शिव भक्त मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन कर रूट व पार्किंग की जानकारी ले सकेंगे। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर यातायात पुलिस ने क्यूआर कोड का प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। पुलिस प्रशसन की कई टीमें बाहरी राज्यों में प्रचार प्रसार के लिए रवाना कर दी गई है जिससे हरिद्वार आने वाले शिव भक्त कावड़ियों को किसी भी तरह की कठिनाइयों का सामना न करना पड़ सके।