क्राईम स्टोरी न्यूज़ मानसिंह रुड़की। हरिद्वार के मंगलौर उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना व बसपा प्रत्याशी मोंटी को पराजित कर कांग्रेस के काज़ी निजामुद्दीन ने जीत हासिल की हैं। जबकि मतगणना के दौरान भाजपा के करतार सिंह भडाना चौथे राउंड की गिनती तक तीसरे स्थान पर रहे। बाद में वह बसपा प्रत्याशी मोंटी को बिछड़ते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गए। आखिरकार कांटे के मुकाबले के बीच कांग्रेस प्रत्याशी काज़ी निजामुद्दीन ने जीत हासिल की। और भाजपा के बाहरी प्रत्याशी करतार सिंह भडाना की शर्मनाक हार हुई इस चुनाव में उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और अपना चुनाव हारने वाले तीन भाजपा नेता कुंवर प्रणव सिंह, रविंद्र पनियाला, संजय गुप्ता ने भी मंगलौर उपचुनाव में पूरी ताकत से प्रचार प्रसार किया था। अब इन सभी को काज़ी की जीत से बड़ा झटका लगा है। जबकि आठवें और नवे राउंड की गिनती में भाजपा के बाहरी करतार सिंह भडाना और कांग्रेस के काज़ी निजामुद्दीन के बीच की लीड मात्र 93 वोटो की रह गई थी और आखिरकार दसवें राउंड की गिनती में कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने भाजपा के करतार सिंह भडाना को चुनाव मे पिछाड़ते हुए जीत हासिल की जिसमें कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन को 31710, भाजपा के करतार सिंह भडाना को 31261व बसपा के मोंटी को 19552 वोट मिले हैं। कांग्रेस के काज़ी निजामुद्दीन के चुनाव जीतने की खुशी में उनके समर्थको में खुशी का माहौल बना हुआ है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!