क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की: जौरासी गांव के निकट सोलांनी पुल पर कार का टायर फट गया। जिससे कार पुल की रेलिंग से टकराकर पलट गई और उसमें आग लग गई। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। आग से कार पूरी तरह से जल गई थी। कार सवार दो लोग किसी तरह से सुरक्षित बचे। पुलिस के मुताबिक तेजल्हेड़ा थाना छपार, जिला मुज्जफरनगर, उप्र निवासी कय्यूम शनिवार की देर रात करीब ढाई बजे बलेनो कार से एकड़ थाना पथरी में अपने किसी परिचित से मिलने के लिए जा रहे थे। जैसे ही इनकी कार जोरसी गांव के पास सोलानी पुल पर पहुंची तो अचानक कार का टायर फट गया। जिससे कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकराई और पलट गई। इसके बाद कार में आग लग गई। कार में आग लगने पर चालक समेत दोनों लोग वाहन से सुरक्षित बहार निकल गए और मौके पर अफरातफरी मच गई। इसी बीच दमकल विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!