क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की : हरिद्वार में बीयर बांटकर सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़ाना युवक को पड़ा भारी। ड्राई एरिया में बीयर बांटने का वीडियो वायरल होने के बाद हरिद्वार पुलिस ने अंकुर चौधरी नाम के युवक पर कानूनी कार्रवाई की है। पुलिस ने युवक को पकड़कर उसका पुलिस एक्ट में चालान किया है। इतना ही नहीं पुलिस की ओर से युवक का एक वीडियो भी जारी किया गया है, जिसमें अंकुर चौधरी अपनी हरकत के लिए सार्वजनिक तौर से माफी मांग रहा है। आपको बता दें कि अंकुर चौधरी इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर पोस्ट करता है।सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए वह कई तरह के हथकंडे अपनाता रेहता है। बुधवार को उसका कनखल क्षेत्र में बियर की कैन बांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद हरिद्वार के तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय लोगों ने वीडियो को लेकर कड़ी आपत्ति जताई थी। साथ ही पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। जिसपर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए युवक को हिरासत में लेकर उसका चालान कर सार्वजनिक माफी मंगवाई।