क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। लालजीवाला बस्ती में एक ग्राहक को लेकर दो दुकानदारों के बीच विवाद हो गया। एक दुकानदार ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। इससे दुकानदार और बीच-बचाव करने आया उसका बेटा घायल हो गए। अस्पताल पहुंचने तक बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है। उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, शहर कोतवाली क्षेत्र की लालजीवाला बस्ती में केदार सिंह की काफी समय से किराने की दुकान है। कुछ दिन पहले बस्ती में ही रहने वाले रामजीत सिंह ने भी कुछ दूरी पर किराने की दुकान खोल ली। इसके चलते केदार उससे रंजिश रखने लगा। बस्ती का एक युवक रामजीत की दुकान पर सामान खरीदने गया था। इस पर केदार ने आरोप लगाया कि रामजीत ने उसका ग्राहक तोड़ लिया है। इसको लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि केदार अपने घर से चाकू निकाल लाया। उसने जैसे ही हमला किया, रामजीत को बचाने के लिए उसका बेटा दिनेश बीच में आ गया। छाती पर दो जगह चाकू लगने से दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया। रामजीत को भी चोट आई। बस्ती वालों ने पुलिस को सूचना देकर घायल पिता-पुत्र को अस्पताल भिजवाया, जहां डाक्टरों ने दिनेश को मृत घाषित कर दिया। शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा और एसएसआइ सतेंद्र बुटोला ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।