क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सीधड़ू निवासी गुलशन आजाद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गत दिवस वह अपने घर की छत पर सोया हुआ था। जबकि उसके स्वजन नीचे अलग कमरे में सोए हुए थे कि रात्रि करीब तीन बजे घर में आहट होने पर उसकी आंख खुल गयी। जिस पर छत से नीचे आकर उसने देखा कि एक युवक उसके कमरे से निकल रहा है। उसने युवक को रोकने का प्रयास किया तो वह भाग निकला। उसने पीछा किया तो युवक ने उस पर तमंचा तानते हुए फायर करने का प्रयास किया लेकिन फायर मिस हो गया। जिस पर उसकी जान बच गयी। इसके बाद उसने अपने कमरे में जाकर देखा तो तीस हजार की नकदी जो सुबह उसे कालेज की फीस जमा करनी थी गायब मिली। जिस पर उसके द्वारा 112 नंबर पर सूचना दी गई। तहरीर में बताया गया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला युवक उसी के गांव का नदीम पुत्र इरफान है। जिसे उसने पहचान लिया है। जिसके द्वारा पहले भी अलग-अलग स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है। कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है।