क्राईम स्टोरी न्यूज़। बदरीनाथ धाम व हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आए मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है छह तीर्थयात्रियों की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। इन्हें चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने तीर्थयात्रियों को मृत घोषित किया है। अब तक केदारनाथ में 27 और बदरीनाथ में 37 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है। इन हेमकुंड सहित सभी धामों में अब तक 95 तीर्थयात्रियों की मृत्यु हो चुकी है।