क्राईम स्टोरी न्यूज़। एनडीए के सहयोगी दलों ने नरेन्द्र मोदी को सर्वसम्मति से अपना नेता चुन लिया है। बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू प्रमुख नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जल्द-से-जल्द सरकार के गठन की प्रक्रिया पूरी करने पर जोर दिया। 292 सांसदों के साथ एनडीए को लोकसभा में तीसरी बार स्पष्ट बहुमत मिला है। माना जा रहा है कि शुक्रवार को एनडीए व सहयोगी दलों के संसदीय दल की बैठक होगी, जिसमें मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जाएगा। बताया कि इसके बाद शनिवार या रविवार को मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।