क्राईम स्टोरी न्यूज़। आज जगन्नाथ मंदिर में मंगल आरती नीति से पहले महाप्रभु को महास्नान कराया गया। मंदिर में खून के छींटे पड़ने से ऐसा किया गया। आज सुबह मंदिर में सेवक घर की एक महिला की ऊंंगली दरवाजे में दब गई। इससे खून बहने लगा। इसके बाद करीब एक घंटे तक महाप्रभु को महास्नान कराया गया। इस दौरान भक्तों को भी मन्दिर के अंदर जाने से रोक दिया गया।