कराची। एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान की शनिवार को कराची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बता दें कि दुबई से अमृतसर जाने वाले विमान में मौजूद एक यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद कराची में इमरजेंसी लैंडिंग हुई। एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान दुबई से स्थानीय समयानुसार सुबह 8 बजकर 51 मिनट पर रवाना हुआ और दोपहर साढ़े बारह बजे कराची में उतरा। एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता के मुताबिक, चालक दल ने विमान को कराची की ओर डायवर्ट करने का विकल्प चुना, क्योंकि यात्री को तत्काल चिकित्सा सहायता मुहैया कराने के लिए यही सबसे करीब था बता दें कि एयरलाइन ने एयरपोर्ट और स्थानीय अधिकारियों के साथ क्वार्डिनेट किया और यात्री को कराची में तत्काल चिकित्सा सहायता मुहैया कराई। प्रवक्ता ने आगे बताया कि कराची एयरपोर्ट के डॉक्टर ने यात्री को जरूरी दवाइयां दी। इसके बाद यात्री को मेडिकल टीम द्वारा उड़ान भरने की अनुमति दी गई। बाद में विमान स्थानीय समयानुसार ढाई बजे कराची से अमृतसर के लिए रवाना हुआ। घटना के बाद एयरलाइन के प्रवक्ता ने कराची एयरपोर्ट पर स्थानीय अधिकारियों को धन्यवाद दिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!