क्राईम स्टोरी न्यूज़ संवाददाता, हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने जिले की थाना-कोतवालियों में बड़ा फेरबदल करते हुए 11 इंस्पेक्टर व आठ सब इंस्पेक्टरों को इधर से उधर कर दिया। 12 थाना कोतवालियों में हुए बदलाव के तहत कई नए चेहरों को मौका दिया गया है। कुछ पुराने इंस्पेक्टर व दारोगा को हटाया गया है। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही एसएसआइ और चौकी प्रभारी स्तर के तबादले भी हो सकते हैं। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट अब मंगलौर के कोतवाली प्रभारी होंगे। अब तक कोतवाल रहे महेश जोशी को पुलिस कार्यालय में तैनाती दी गई है। भगवानपुर में तैनात प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण को लक्सर कोतवाली प्रभारी बनाया गया है। पथरी में तैनात इंस्पेक्टर रमेश तनवार को एसएचओ भगवानपुर, लक्सर कोतवाल रहे इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा को कनखल इंस्पेक्टर का दायित्व दिया गया है। एसओजी इंस्पेक्टर विजय सिंह को कोतवाली प्रभारी ज्वालापुर और यहां से इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा को एसएसपी के वाचक की जिम्मेदारी दी गई है। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल को प्रभारी हाईकोर्ट सेल से एसओजी प्रभारी हरिद्वार, रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल को प्रभारी हाईकोर्ट सेल, एसएसपी के वाचक इंस्पेक्टर आरके सकलानी को कोतवाली प्रभारी सिविल लाइन रुड़की, बहादराबाद इंस्पेक्टर रविंद्र शाह को एसओ कलियर बनाया गया है। इसके अलावा, कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा को श्यामपुर थाना प्रभारी, यहां से विनोद थपलियाल को एसओ खानपुर भेजा गया। खानपुर एसओ मनोहर भंडारी को एसओ सिडकुल और यहां से एसओ नरेश राठौर को एसओ बहादराबाद, कलियर से जहांगीर अली को प्रभारी एसओजी रुड़की बनाया गया। जबकि रुड़की सीआईयू प्रभारी रविंद्र कुमार को एसओ पथरी और हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी अंकुर शर्मा को झबरेड़ा थानाध्यक्ष और यहां से एसओ धर्मेंद्र राठी को एसआइएस शाखा भेज दिया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!