क्राईम स्टोरी न्यूज़ देहरादून। उत्तराखंड में चल रही अटल आयुष्मान योजना अब दूसरे प्रदेशों के लिए सबक बनेगी। राज्य में सात अक्टूबर को होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में उत्तराखंड इसे अपनी उपलब्धि के तौर पर पेश करेगा। इस बैठक में आयुष्मान भारत और अटल आयुष्मान योजना पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। उत्तराखंड इस वर्ष मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता कर रहा है। सात अक्टूबर को नरेन्द्रनगर में होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। इस बैठक में गत वर्ष की एजेंडे की पुष्टि के साथ ही नए एजेंडे पर चर्चा होगी। इस एजेंडे में अटल आयुष्मान व आयुष्मान भारत योजना की प्रगति पर भी चर्चा होगी है। उत्तराखंड में अटल आयुष्मान योजना, आयुष्मान भारत योजना के साथ ही चल रही है। इस योजना में प्रदेश के प्रत्येक परिवार का पांच लाख रुपये तक प्रतिवर्ष नि:शुल्क इलाज की सुविधा है। सरकार का लक्ष्य प्रदेश के 90 लाख व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाना है। इसके सापेक्ष प्रदेश में अभी तक 52 लाख 18 हजार कार्ड बनाए जा चुके हैं। आयुष्मान कार्ड से सभी सरकारी अस्पतालों के साथ ही सरकार द्वारा सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में भी इलाज किया जाता है। सरकार ने इसके लिए 102 सरकारी और 146 निजी अस्पताल सूचीबद्ध किए हैं। इस योजना का आमजन को खासा लाभ भी मिल रहा है। प्रदेश में अभी तक 8.28 लाख व्यक्तियों के इलाज पर 1554 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। कार्ड का दुरुपयोग न हो, इसके लिए अस्पतालों को भुगतान से पहले मरीज से खर्च को प्रमाणित करने की व्यवस्था की गई है। अस्पतालों को तय समय पर भुगतान करने के लिए राज्य को पुरस्कार भी मिल चुका है। सचिव स्वास्थ्य डा आर राजेश कुमार का कहना है कि प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों पर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य लगातार जारी है। आयुष्मान भव कार्यक्रम में भी आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!