क्राईम स्टोरी न्यूज़ की रिपोर्ट: चकबंदी आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने गुरुवार को कौशांबी में तिहरे हत्याकांड में पट्टे की भूमि विवाद में लापरवाही पर चकबंदी अधिकारी समेत छह लोगों को निलंबित करते हुए कुल एक दर्जन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। चकबंदी आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री की जीरो टालरेंस नीति के तहत भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।