क्राईम स्टोरी न्यूज़ नोएडा। कोतवाली सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-122 स्थित एक घर के कमरे में तलाकशुदा पति-पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है। डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि रविवार को मुरादनगर (गाजियाबाद) के सूरज को सूचना मिली कि तरुण के स्वजन लंबे समय से फोन कर रहे हैं, लेकिन तरुण फोन रिसीव नहीं कर रहा है। तरुण के स्वजन ने सूरज को सेक्टर-122 स्थित तरुण के आवास पर देखने के लिए भेजा। वहां पहुंचकर देखा तो तरुण और उनकी तलाकशुदा पत्नी सरिता कमरे में अचेत अवस्था में पड़े थे। सूरज ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर देखा तो दोनों की पहचान मेरठ जिले के कंकर खेड़ा थाना क्षेत्र के कासमपुर के रहने वाले तरुण और मेरठ के मेडिकल कॉलेज थाना क्षेत्र के जागृति विहार की रहने वाली सरिता के रूप में हुई। मौके पर फॉरेंसिक टीम द्वारा निरीक्षण/परीक्षण किया गया। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट और जहरीले पदार्थ की खाली व भरी हुई डिब्बियां मिली हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि दोनों के द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की गई है। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।