क्राईम स्टोरी न्यूज़ कानपुर। अखिलेश यादव के काफिले में तैनात सुरक्षाकर्मी ने सपा नेता के वाहन के चालक को थप्पड़ जड़े। पुलिसकर्मियों ने बताया कि सपा नेता का चालक अखिलेश के काफिले के आने के वक्त विपरीत दिशा से तेजी से आकर काफिला में शामिल हो गया था। कार चालक की लापरवाही भरी हरकत के कारण एक व्यक्ति उसके वाहन से घायल होने से बाल बाल बच गया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कार चालक की लापरवाही भरी हरकत के कारण एक व्यक्ति उसके वाहन से घायल होने से बच गया, जिस बात को लेकर अखिलेश की सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने सपा नेता नंदलाल जायसवाल के वाहन के ड्राइवर की जमकर धुनाई की। अखिल भारतीय यादव महासभा के नेताजी मंडल महोत्सव कार्यक्रम में सपा विधायक और पूर्व सांसद मंच से नदारद दिखे। इस दौरान विधायक अमिताभ बाजपेयी, विधायक मोहम्मद हसन रूमी, पूर्व सांसद राजाराम पाल तक को मंच पर जगह तक नहीं मिली। केवल यादव महासभा के लोगों को मंच पर बैठाया गया। विधायकों को मजबूरी में मंच के नीचे बैठना पड़ा। संगठन के पदाधिकारियों का कहना था कि ये कार्यक्रम यादव महासभा का है। इस कारण से अखिलेश यादव के अलावा संगठन के पदाधिकारियों को ही मंच पर बैठाया गया था।