यूपी में दरोगा ने घर में घुसकर लड़की से किया दुष्कर्म, पुलिस कमिश्नर ने किया निलंबित,ग्रामीणों ने दारोगा को खंबे से बांध जमकर की पिटाई। ग्रामीणों का आरोप हैं कि मौके पर पहुंचे दो दारोगा ने आरोपित संदीप का पक्ष लेकर धमकी भी दी हैं। दारोगा संदीप कुमार की हरकतों की जानकारी रविवार देर रात युवती ने दी। युवती का कहना है कि संदीप गांव में चक्कर लगाते रहते थे। रात में आकर जबरदस्ती करने लगे। मना करने पर पिता को जूठे केस में फंसाने की धमकी दी भी दे रहा था। दरअसल मामला यूपी के आगरा से जुड़ा हैं जहा एक पुलिस के दारोगा पर दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ हैं। थाने में ग्रामीणों ने तीन दारोगाओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने को लेकर प्रदर्शन किया। आगरा के बरहन थाने में तैनात निलंबित दारोगा संदीप कुमार के विरुद्ध जबरन घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। युवती की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।फिलहाल निलंबित दारोगा संदीप कुमार सिंह पुलिस हिरासत में हैं। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस उसे जेल भेजने की तैयारी में जुटी है भेज। रविवार की रात काे ग्रामीणाें ने दारोगा को रंगे हाथों पकड़ने के बाद खंबे से बांध कर पिटाई भी की थी। एसीपी सौरभ सिंह ने बताया कि संदीप कुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!