क्राईम स्टोरी न्यूज़ नई दिल्ली, गाजीपुर पेपर मार्केट के पास बीड़ी देने से इन्कार करने पर चार नाबालिगों ने नशे में चाकू से ताबड़तोड़ वार कर युवक की हत्या कर दी। हत्या से पांच दिन पहले ही युवक गुजरात से दिल्ली परिवार के पास छुट्टियां मनाने के लिए आया था। मृतक की पहचान अरुण के रूप में हुई है। गाजीपुर थाना पुलिस ने हत्या समेत विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी करके चारों नाबालिगों को दबोच लिया है। आरोपियों की उम्र 15 से 17 वर्ष के बीच है। मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बहराइच स्थित मसूदपुर गांव के रहने वाले अरुण अपने परिवार के साथ गाजीपुर पेपर मार्केट के पास मुल्ला कालोनी की झुग्गियों में रहते थे। परिवार में पिता, दो भाई व एक बहन है। अरुण गुजरात की एक नमकीन फैक्ट्री में नौकरी करते थे। काफी समय के बाद वह छुट्टी लेकर परिवार के पास आए थे। मंगलवार शाम 6:45 बजे वह अपने छोटे भाई करण, दोस्त ऋतिक व मस्तराम के साथ मुल्ला कालोनी की छोटी मस्जिद के पास से गुजर रहे थे। उसी दौरान चार नाबालिगों ने रोक लिया और अरुण से पीने के लिए बीड़ी मांगी। अरुण ने बीड़ी देने से मना कर दिया। इसपर आरोपित गुस्सा हो गए और गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर अरुण के पेट में चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। वारदात के बाद आरोपित फरार हो गए। घायल हालत में अरुण को उनके भाई व दोस्तों ने एलबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपितों की पहचान कर उन्हें दबोच लिया। पकड़े गए आरोपित अपने पिता के साथ कबाड़ व मछली बेचने का काम करते हैं।