क्राईम स्टोरी न्यूज़ लखनऊ। थाना मलिहाबाद पुलिस टीम द्वारा महिला से लूट करने वाले दो शातिर लुटेरों व अभियुक्तों को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही लूट की एक बाली व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है । प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि नौ सितंबर को दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मिजार्गंज चौराहे के पास से मोटर साइकिल पर बैठी महिला के कान की बाली (झुमकी) छीनकर भाग जाने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इन लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी। टीम लगातार इनकी तलाश में जुटी थी। पुलिस ने घटना के चौबीस घंटे के अंदर दोनों लुटेरों को दबोच लिया। मुखबिर द्वारा बताया गया कि मिजार्गंज चौराहे के पास से महिला की बाली (झुमकी) छीनकर भागने वाले अपनी मोटर साइकिल से अपने घर नई बस्ती धनेवा से सण्डीला की ओर जाने वाले है। सूचना पर विश्वास करके मुखबिर खास को साथ लेकर पुलिस टीम महमूदनगर चौराहे पर आये। मुखबिर खास दूर से इशारा करके मौके से चला गया। इशारा किये गये व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये पहले व्यक्ति मोटर साइकिल चालक से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम प्रहलाद रावत निवासी नई बस्ती धनेवा थाना मलिहाबाद, दूसरे ने अपना नाम इसरार निवासी नई बस्ती धनेवा थाना मलिहाबाद बताया। दोनों से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो दोनों ने बताया की दोपहर को मिजार्गंज चौराहे के पास से मोटर साइकिल पर बैठी महिला के कान की बाली (झुमकी) छीनकर भाग गये थे ।उसी झुमकी को लेकर सण्डीला की ओर कही बेचने जा रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्तियों की तलाशी से एक अदद बाली (झुमकी) और 250 रुपये बरामद हुये हैं।