क्राईम स्टोरी न्यूज़ लखनऊ । राजधानी के ठाकुरगंज में एक छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। परिजनों ने आरोप लगाया कि कालेज के टीचर ने उनके बच्चे पर वाइबा और अतिरिक्त फाइल बनाने का दबाव बनाया हुआ था। इसी से परेशान होकर उनके बेटे ने यह कदम उठाया।पुलिस के मुताबिक शिवपुरी क्षेत्र के रहने वाले मो. जफर इकबल का बेटा शाहरुख 24 का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। परिजनों ने देखा तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में घर का गेट काटकर शव को बाहर निकाला गया। शाहरुख काकोरी स्थित राम प्रसाद बिस्मिल कॉलेज में बीटीसी फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा था। आरोप है कि कई महीनों से कॉलेज के टीचर गौतम चंद्र प्रजापति बेटे पर वाइबा और अतिरिक्त फाइल बनाने का दबाव डाल रहा था। इसके चलते बेटा सदमे में चल रहा था। वह गुमशुम रहता था। वह अकेले में रहना पसंद करता था। हालांकि पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। इसमें जो सच्चाई निकलकर आएगी उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी । वहीं इस पूरे मामले में छात्र की मां का आरोप है कि उसके बेटे को कालेज प्रबंधन द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा था लेकिन अपने बच्चे के भविष्य को देखते हुए उनके द्वारा किसी के खिलाफ शिकायत नहीं की गई। चूंकि उनके बच्चे का ख्वाब था कि बीटीसी पूरा करने के बाद वह नौकरी पा जाएगा। सहायक पुलिस आयुक्त चौक सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि परिजनों की तरफ से अभी तक थाने को कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिली तो कार्रवाई जरूर की जाएगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।