क्राईम स्टोरी न्यूज़ पिथौरागढ़। पुलिस और साइबर सैल की टीम ने दस हजार के एक ईनामी आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक बीते 23जून को एक युवती ने पुलिस कार्यालय में तहरीर दी। युवती का कहना था कि डीडीहाट कूटा निवासी टिकेंद्र बोरा को वह दो वर्ष से जानती है। दोनों के बीच बातचीत होती थी। इस दौरान युवक ने उसकी निजी फोटो और वीडियो बना ली और वायरल करने की धमकी देने लगा। तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ भादवि की धारा 354डी, 376 व 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। विवेचना बेरीनाग थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने की। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था। एसआई बसन्त टम्टा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी युवक को महराष्ट्र के कारेगांव से गिरफ्तार किया है। टीम में एसआई मनोज पांडेय, हेड कांस्टेबल प्रदीप गिरी, कांस्टेबल मनोज कुमार मौजूद रहे।